Rain Alert: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच अब आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Rain Alert: भीषण गर्मी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में अब मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में (Orange Alert) जारी किया है, जहां आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव और बस्तर जिलों के लिए (Orange Alert) जारी किया है।
यहां तेज आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
चक्रवात और द्रोणिका से बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पंजाब और उससे सटे उत्तर भारत के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। यह विक्षोभ धीरे-धीरे पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
वहीं उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम द्रोणिका रेखाओं (Trough Line) की वजह से भी छत्तीसगढ़ में मौसम तेजी से बदल रहा है। इससे अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं और मेघ गर्जन के साथ बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।
कई जिलों में झमाझम बारिश
पिछले कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे छत्तीसगढ़वासियों को अब मौसम ने राहत दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित कई जिलों में मंगलवार दोपहर बाद से ही तेज हवाओं (Thunderstorm) और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इसके चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों को राहत की सांस मिली।
बारिश ने दी राहत, लेकिन बढ़ी परेशानियां भी
बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण कई जगहों पर (Power Cut) की समस्या भी सामने आई। कुछ इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने की खबरें हैं। हालांकि मौसम ठंडा होने से लोगों को लू जैसे हालातों से राहत जरूर मिली है।
अगले 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
राज्य में अगले तीन दिनों तक (Weather Update Chhattisgarh) मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। अधिकतम तापमान में कोई खास अंतर नहीं आने वाला है, लेकिन दिन में हल्की धूप और शाम को गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानीपूर्वक घर से निकलने की सलाह दी गई है।