रायपुर @ Khabar Bastar – छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों को प्रमोशन (DSP Promotion) का तोहफा दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पुलिस विभाग के 18 अफसरों को प्रमोशन (Promotion in Chhattisgarh Police) का लाभ मिला है।
गृह विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर कनिष्ठ श्रेणी उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद पर कार्यरत अधिकारियों को अब वरिष्ठ श्रेणी में पदोन्नत कर दिया गया है। इसके साथ ही इनके वेतनमान (Pay Scale) में भी वृद्धि की गई है।
विभागीय अनुशंसा पर हुआ प्रमोशन
राज्य पुलिस सेवा (State Police Service) के इन अधिकारियों की पदोन्नति गृह विभाग की विभागीय छानबीन समिति (Departmental Review Committee) की सिफारिश के बाद की गई। प्रमोशन के बाद अब इन्हें वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान (Senior Pay Scale) दिया जाएगा।
इतना बढ़ेगा वेतन
नए आदेश के अनुसार, पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को ₹15,600 – ₹39,100 के वेतनमान के साथ ₹6,600 ग्रेड पे (Pay Matrix Level 13) दिया जाएगा। इससे इनकी मासिक सैलरी (Salary Hike) में अच्छी बढ़ोतरी होगी।
प्रमोशन की आधिकारिक घोषणा
विभागीय छानबीन समिति (Departmental Screening Committee) की बैठक में प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की गई। समिति की अनुशंसा के आधार पर 18 अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी (Senior Grade) में पदोन्नत किया गया।
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उनकी सूची इस प्रकार है:
- आशीष अरोड़ा
- देवेंद्र कुमार सिंह
- भोगीलाल भोई
- राकेश सिंह
- अभिनव तिवारी
- जावेद अहमद अंसारी
- प्रशांत मुखर्जी
- जयलाल मरकाम
- कुलचंद मिंज
- दिनेश सिंह
- राजेंद्र सिंह
- राजेश कुमार शर्मा
- मनोहर प्रदीप केरकेट्टा
- सत्येंद्र सिंह
- होरीलाल ध्रुव
- एपीएस टोप्पो
- गोविंद राम मिंज
- भुवनेश्वर सिंह पैकरा