रायपुर @ Khabar Bastar। वित्तीय वर्ष (Financial Year) समाप्त होने से पहले सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। वित्त विभाग (Finance Department) ने सभी ट्रेजरी को 29 और 30 मार्च यानी शनिवार और रविवार को भी खोलने का आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ शासन (CG News) का यह फैसला सरकारी कामकाज में तेजी लाने और बिल भुगतान की प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लिया गया है।
वीकेंड में भी खुली रहेगी ट्रेजरी
हर साल मार्च के आखिरी दिनों में सरकारी विभागों में बिल भुगतान (Bill Payment) और अन्य वित्तीय कार्यों का दबाव बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए वित्त विभाग ने आदेश दिया है कि इस साल 29 और 30 मार्च को ट्रेजरी सामान्य कार्यदिवसों की तरह संचालित रहेगी।
इससे सरकारी कर्मचारियों और विभागों को वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।
बिल जमा करने की आखिरी तारीख भी हुई तय
सरकारी विभागों के लिए वित्त विभाग ने एक और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सभी ट्रेजरी में 24 मार्च तक ही बिल स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
यानी, जो भी सरकारी विभाग बिल प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें इस तारीख से पहले अपनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
एसएनए स्पर्श से भुगतान के लिए 27 मार्च तक स्वीकृति अनिवार्य
इसके अलावा, वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि एसएनए स्पर्श (SNA Sparsh) से भुगतान के लिए 27 मार्च तक बिल की स्वीकृति जरूरी होगी। यदि किसी बिल को तय समय तक स्वीकृति नहीं मिलती है, तो उसका भुगतान संभव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:
Liquor Shops Closed: इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, ड्राई डे घोषित, सरकार ने जारी किया आदेश
सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?
मार्च के अंतिम दिनों में सरकारी वित्तीय लेन-देन का भार काफी बढ़ जाता है। अक्सर ऐसा होता है कि सरकारी बिल और भुगतान समय पर पूरे नहीं हो पाते, जिससे फंड का उपयोग ठीक से नहीं हो पाता है।
ऐसे में ट्रेजरी को सप्ताहांत में खोलने और बिल जमा करने की समय-सीमा तय करने से वित्तीय कार्यों को तेजी से निपटाने में मदद मिलेगी।