Khabar Bastar @ रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आम नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक अहम निर्णय लिया है। अब मार्च के सार्वजनिक अवकाश (Public Holidays) के दौरान भी रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) खुले रहेंगे, ताकि लोगों को अपने महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
साथ ही, रजिस्ट्री अपॉइंटमेंट (Registry Appointment) का समय बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।
छुट्टियों में भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय
वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओ. पी. चौधरी के निर्देशानुसार, महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह सूचना दी है कि 25, 29, 30 और 31 मार्च को सभी रजिस्ट्री कार्यालय कार्यरत रहेंगे।
इससे नागरिक बिना किसी रुकावट के अपनी रजिस्ट्री से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी कर सकेंगे।
अपॉइंटमेंट का समय बढ़ाकर 7 बजे तक किया गया
पहले रजिस्ट्री कराने के लिए अपॉइंटमेंट (Appointment) का समय शाम 5 बजे तक था, लेकिन अब इसे शाम 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो दिन में अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं और देर शाम रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं।
तकनीकी समस्या के चलते बाधित हुआ था रजिस्ट्री कार्य
24 मार्च को रजिस्ट्री विभाग (Registry Department) के सॉफ्टवेयर एन.जी.डी.आर.एस. (NGDRS) में तकनीकी समस्या (Technical Issue) आ गई थी, जिससे कुछ समय के लिए सर्वर डाउन हो गया।
यह सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), पुणे द्वारा संचालित किया जाता है। जैसे ही समस्या की जानकारी मिली, NIC पुणे और NIC रायपुर की तकनीकी टीम ने तत्काल सुधार कार्य शुरू किया।
शाम 6 बजे तक समस्या का समाधान
तकनीकी विशेषज्ञों के प्रयासों से शाम 6 बजे तक सर्वर पूरी तरह से सुचारू रूप से काम करने लगा और रजिस्ट्री सेवाएं (Registry Services) पुनः शुरू कर दी गईं।
आगे ऐसी कोई समस्या न हो, इसके लिए NIC की टीम लगातार निगरानी कर रही है और तकनीकी समन्वय बनाए हुए है।